DC Vikram Singh ने नारायणगढ़ नगरपालिका चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश

नारायणगढ़ / 1 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अम्बाला विक्रम सिंह ने कहा कि नगरपालिका नारायणगढ़ के चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिन भी अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी इस चुनाव में लगी है वे अपना कार्य तत्परता के साथ बिना किसी लापरवाही और कौताही के करें। उपायुक्त आज लघु सचिवालय नारायणगढ़ के कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित बैठक में सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर एसडीएम सलोनी शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण का प्रतिक पौधा देकर उपायुक्त विक्रम सिंह का स्वागत किया।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगरपालिका चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए जो भी दिशा-निर्देश और गाईड लाइन दी गई है, उनकी पालना करते हुए सभी टीमें और अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्बंधी अलग-अलग कार्यो के लिए नोडल ऑफिसर लगाये गये है। सभी नोडल अधिकारी अपना कार्य भली-भांति समझ लें और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए जिन भी प्रिजाईडिंग ऑफिसर व पोलिंग ऑफिसर की डयूटी लगाई जाए। वह वरिष्ठता क्रम के अनुसार बिना किसी त्रुटि के हो। चुनाव प्रचार के दौरान आर्दश आचार संहिता की पालना हो इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। सभी सम्बंधित अधिकारी और टीमें आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करें और उम्मीदवारों द्वारा मीडिया/सोशल मीडिया पर पेड न्यूज, रैलियों, बैठकों, चुनाव कार्यालयों आदि पर उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्चो का आंकलन करें और सम्बंधित टीम विडियोंग्राफी करवाये और निर्धारित प्रफोमा में खर्चा दर्शायें। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्बंधी जो भी रिर्पोट प्रतिदिन चुनाव आयोग को भेजनी है उन्हें निर्धारित प्रफोमा में भरकर समय से भेजे।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रेम्प आदि की बेहत्तर व्यवस्था होनी चाहिए और डयूटी मजिस्ट्रेट व सैक्टर ऑफिसर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं जांच लें। उन्होंने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाएं रखने के साथ-साथ वाहनों की चैकिंग करें और शराब व धनराशि का वितरण न हो इस ओर भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने डीईटीसी को भी इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने पोलिंग पार्टीयों/मतदान केन्द्रों व मतगणना केन्द्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में एसडीएम सलोनी शर्मा ने उपायुक्त विक्रम सिंह को नगरपालिका चुनाव से सम्बंधित चल रही नामाकंन प्रक्रिया व अन्य व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव खर्च की सीमा 10.50 लाख रूपये निर्धारित की गई है तथा नगरपालिका सदस्य के लिए 2.50 लाख रूपये चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित की गई है।
बॉक्स-उपायुक्त ने नोडल ऑफिसर फॉर मेनपावर मैनेजमेंट, नोडल ऑफिसर फॉर ईवीएम, वीवीपैट मैनेजमेंट, नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, नोडल ऑफिसर फॉर ट्रेनिंग मैनेजमेंट, नोडल ऑफिसर फॉर मटेरियल मैनेजमेंट, ड्रिस्टिक नोडल ऑफिसर फॉर इम्पलिमेंटिंग एम.सी.सी. तथा नोडल ऑफिसर फॉर एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग, नोडल ऑफिसर फॉर लिकर मोनिटरिंग, नोडल ऑफिसर फॉर ऑबजर्वरस, नोडल ऑफिसर फॉर लॉ एण्ड ऑडर, नोडल ऑफिसर फॉर बेलट पेपर, ब्रेल बेलट पेपर/ईडीसी और ईटीपीबीएस, नोडल ऑफिसर फॉर मीडिया कम्यूनिकेशन, नोडल ऑफिसर फॉर कम्पयूटरराईजेशन, नोडल ऑफिसर ऑफ एवेयरनेस एक्टिवीटीज, नोडल ऑफिसर फॉर हेल्प-लाइन एण्ड कम्पलेंटस रेडरेसैल, नोडल ऑफिसर फॉर एसएमएस मोनिटरिंग एण्ड कम्यूनिकेशन, नोडल ऑफिसर टू वेबकासिंटग, नोडल ऑफिसर फॉर साईबर सैल के अलावा डयूटी मजिस्ट्रेट/सैक्टर ऑफिसर आदि से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें उनकी चुनाव सम्बंधी डयूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर नगरपालिका चुनाव की आरओ एवं एसडीएम सलोनी शर्मा, एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह, सीटीएम मुकंद, एआरओ एवं तहसीलदार दिनेश सिहं, एडिशनल एसपी पूजा डाबला, मयंक मिश्रा आईपीएस एंडर ट्रेनिंग एसएचओं शहजादपुर, डीईटीसी आलोक पासी, डीएसपी अनिल कुमार, नगरपालिका सचिव राजेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।