May 4, 2025

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की कालीहटी के ग्राम पंचायत माईली में गौ सेवा समिति माईली की महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता

0

शिमला / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण क्षेत्रों मंे आय अर्जित गतिविधियां स्थानीय उत्पादों पर निर्भर करती है, जिसे अपनाकर ग्रामीण जनता अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकती है। यह विचार आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कालीहटी के ग्राम पंचायत माईली में गौ सेवा समिति माईली की महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने महिलाओं को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह का गठन कर घरेलू कार्यों के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों को अपनाकर अपनी आजीविका को सुचारू बना सकती है।

उन्होंने कहा कि दक्षता वृद्धि के अंतर्गत विभागों द्वारा आवश्यकता अनुरूप प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार अपनाने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बैंकों के माध्यम से सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया।

कार्यक्रम में कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने ग्रामीण महिलाओं से इस संदर्भ में संगठित होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ग्रामीण समाज को संगठित व सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। सामाजिक व व्यवहारिक आधार पर ग्रामीण महिलाएं सदैव क्रियाशील है।

उन्होंने बताया कि आज टूटू खण्ड के नए भवन तथा सब्जी मण्डी टूटू के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी उपायुक्त द्वारा किया गया। उन्होंने संभावना व्यक्त की कि उपायुक्त के दौरे के उपरांत अधिकारी कार्यों में तेजी लाकर सब्जी मण्डी निर्माण कार्य व खण्ड भवन निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें ग्रामीण विकास विभाग की दीन दयाल अंतोदेय योजना/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, उद्योग तथा बैंकों के माध्यम से महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *