Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त उपमण्डलाधिकारियों के साथ संवाद किया स्थापित

शिमला / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त उपमण्डलाधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में जिला में लगातार कोविड मरीजों की बढ़ोतरी के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने पर बल दिया और मानक संचालन प्रक्रिया को सेब मण्डियों में पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने उपमण्डल स्तर पर आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हो।


उन्होंने बरसात के मौसम में लोक निर्माण विभाग को कलवर्ट और नालियों के रख-रखाव के आदेश दिए, ताकि लोगों को असुविधा न हो और जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।

उपायुक्त ने समस्त उपमण्डलाधिकारियों से सेब सीजन की सुचारू व्यवस्थाओं के संदर्भ में सुझाव आमंत्रित किए और सम्पर्क मार्गों पर मशीनरी व पर्याप्त लेबर उपलब्ध करवाने पर बल दिया, ताकि बागवानों को उत्पाद मार्केट यार्ड तक पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो। आदित्य नेगी ने फौरी राहत, नदी के समीप बढ़ते जल स्तर, जल ग्रह क्षेत्र व विद्युत परियोजनाओं द्वारा पानी छोड़ने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय पर बल दिया।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चैहान, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, उपमण्डलाधिकारी शिमला (शहरी) भानु गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी शिमला (ग्रामीण) निशांत ठाकुर, जिला सूचना अधिकारी पंकज गुप्ता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version