May 1, 2025

उपायुक्त राघव शर्मा ने राजस्व अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0

ऊना / 08 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद हाॅल ऊना में आज राजस्व अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित निशानदेही, लंबित कोर्ट केसों, तकसीम, ऑनलाइन शिकायत निवारण, 2/3 बिस्वा भू-आबंटन मामलों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।

उन्होंनंे समस्त अधिकारियों को अदालते लगाकर छः माह से लंबित पडे इंतकालों की अपीलों को निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने तकसीम के मामलों को शीघ्र निपटने व उनको आॅनलाईन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीओ को संपदा अधिनियम की लंबित पडे़ मामलों को जल्द निपटाने को कहा। इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को नियमित तौर पर पटवार खाने में जाकर इंतकालों का सत्यापन कर उनको आॅनलाईन करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने तहसीलदारों को फर्द कब्जा के मामलों की समीक्षा कर कार्यवाही को आगे बढ़ाने तथ अंतिम चरण में पडे़ बकाया प्रकरण के शीघ्र निपटारा करने को कहा ताकि तकसीम के लंबित मामलों का समय पर निपटारा हो सके।

उपायुक्त ने 2/3 विस्बा योजना के तहत भूमि आबंटन के बकाया केसों के शीघ्र निपटाने को कहा तथा भूमिहीन व मकान रहित लोगों के मामलों को शीघ्र आगामी कार्यवाही हेतू भेजने के निर्देश दिए। डीसी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री, जमाबंदी व इंतकाल आॅनलाईन करने में अगर कोई समस्या आती है तो एनआईसी से शीघ्र सम्पर्क करें।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अपात्र लाभार्थियों से रिकवरी करने को कहा तथा अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने निर्देश दिए कि सभी तरह के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन बनाने को प्राथमिकता दी जाए तथा अधिकारी समयबद्ध ऑनलाइन आवेदन को निपटाएं।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित कोर्ट लगाकर राजस्व मामलों का निपटारा करें। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।बैठक में राजस्व अधिकारी जोगिंद्र पटियाल, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम अंब मनेश यादव, एसडीएम गगरेट विनय मोदी,  तहसीलदार सहित जिला के अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *