उपायुक्त ने राघव शर्मा ने गौदसनों के संचालकों के साथ की बैठक

ऊना / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आज पशु क्रूरता समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें उपायुक्त ने सहायक निदेशक (प्रौजेक्ट) पशु पालन विभाग को निर्देश किए कि एक माह के भतीर पशुओं की टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में कुल 41 गौशालाएं है जिसमें से 28 गौशालाओं का संचालन हो रहा है जबकि 13 गौशालाएं बंद पड़ी है। उपायुक्त ने कहा कि इन गौशालाओं में 2552 बेसहारा गौवंश को रखा गया है।
उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि गौसदन का विस्तार कर सड़कों पर बेसहारा घूम रहे पशुओं को गौसदन में आश्रय दिया जाए। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों पर कोई पशु न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने गौसदनों का सफलतापूर्वक संचालन करने वालों की प्रशंसा की और प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।डीसी ने कहा कि सड़कों पर बेसहारा पशुओं के चलते होने वाले हादसों को रोकने के लिए रेडियम काॅलर डाले जाएं।
राघव शर्मा ने पशु क्रूरता के मामलों को कम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों को जागरूक करें।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल, एसडीएम गगरेट विनय मोदी, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, सहायक निदेश पशु पालन डाॅ सुरेश धीमान, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार सहित विभिन्न गौसदनों के संचालक व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।