Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त पंकज राय ने की विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा बैठक

बिलासपुर / 13 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्याें को गति प्रदान करने के लिए अधिकारी उन कार्यों की सूची व वस्तुतः स्थिति की सूचना भेजना सुनिश्चित बनाएं ताकि उनकी प्रगति की समीक्षा करके उन कार्यों में तीव्रता लाई जा सके। यह बात उपायुक्त पंकज राय ने सप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

बिलासपुर शहर के हर वार्ड में पार्किंग की सम्भावना तलाशी जा रही है
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिलासपुर शहर में स्थापित शौचालयों की दशा सुधारी जाए ताकि हर वार्ड में शौचालय स्वच्छ हालत में रहे और लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर के हर वार्ड में पार्किंग की सम्भावना तलाशी जा रही है और जहां चिन्ह्ति पार्किंग स्थल है उन्हें सुव्यस्थित किया जाएगा।

गोविंद सागर झील के तटों पर बने वोट स्थल को किया जाएगा रिपेयर
उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर की गोविंद सागर झील पर्यटकांे के लिए एक आकर्षण का केन्द्र है और इसकी व्यवस्था में सुधार के लिए झील के तटों पर बने वोट स्थल को लोगों की सुविधा के लिए रिपेयर किया जाएगा ताकि यात्रियों और पर्यटकों को एक किनारे से दूसरे किनारे में आने-जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की लम्बित शिकायतों का करें निपटारा
उपायुक्त ने सभी विभागों से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की लम्बित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा कृत कार्यावाही से अगली सप्ताहिक मिंटिग में रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।

उन्होंने हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रागंण में चल रहे प्राथमिक पाठशाला को किसी दूसरे सुविधाजनक स्थल पर बदला जाए जहां विद्यार्थियों और अभिवाहकों को पाठशाला तक पहंुचने में कोई असुविधा न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखने के सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में चल रही विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए वन विभाग के अनापति प्रमाण पत्र की बजह से हो रही देरी से राहत प्रदान करने के लिए इस सन्दर्भ में सम्बन्धित विभाग वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एफआरए के लम्बित मामलों की औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मिनी सचिवालयों की सभी औपचारिकताएं को समयबद्ध तरीके से करें पूरा
उन्होंने उपमण्डाधिकारियों को घुमारवीं, स्वारघाट व झण्डूता में बनने वाले मिनी सचिवालयों की सभी औपचारिकताएं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि इन योजनाओं पर कार्य शुरु किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मार्कंडय में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भवन को विभिन्न गतिविधियों के लिए उपयोग करने के लिए मार्कंडय ट्रस्ट के साथ बैठक करने के निर्देश दिए ताकि इस भवन का प्रयोग सामाजिक, व्यापारिक, आर्थिक गतिविधियों के लिए किया जा सके।

20 सूत्रीय कार्यक्रम की उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
इस मौके पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में मनरेगा अधिनियम के तहत रोजगार सृजन के लिए अब तक 926 जाॅब कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत 315965 रोजगार दिवस सृजित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 209 स्वयं समूह बनाए गए।

बैठक में ये सभी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीसी तोरुल रवीश, एएसपी अमित शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एडीएम सदर योगराज धीमान, जिला परियोजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम, राजस्व अधिकारी देवी राम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण राजेन्द्र सिंह जुबलाणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version