उपायुक्त पंकज राय ने श्री सदाराम ठाकुर के निधन पर जताया शोक
बिलासपुर / 02 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त पंकज राय ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर के पिता सदाराम ठाकुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। श्री सदाराम ठाकुर ने अपने पैतृक गांव बगड़ी में अंतिम में सांस ली। वे 98 वर्ष के थे।
उपायुक्त ने परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, विभिन्न विभागध्यक्षों ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।