Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया

फतेहाबाद / 1 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उपायुक्त जगदीश शर्मा ने लघु सचिवालय प्रांगण से कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की जागरूकता मोबाइल वेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वेन जिला फतेहाबाद के प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बारे जागरूक करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

इस मौके पर उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निर्धारित रबी फसलों के बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 है। ऋणी किसानों के लिए यह योजना ऐच्छिक कर दी गई है तथा गैर-ऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाने हेतू अपने संबंधित बैंक, कॉ-ओपरेटिव सोसायटी व अटल सेवा केन्द्र, डाकघर या बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकते हैं।

रबी 2022 फसलों के बीमा करवाने हेतु देय प्रीमियम एवं बीमीत राशि निर्धारित की गई है। किसान की गेहूं की फसल पर प्रति एकड़ 28665.53 रुपये बीमित राशि है, इसके लिए किसान को 429.98 रुपये का प्रीमियम देना होगा। इसी प्रकार से जौ की फसल 18742.63 रुपये बीमित राशि है जबकि 281.14 रुपये प्रीमियम है। सरसों फसल के लिए बीमित राशि 19293.81 रुपये व प्रीमियम राशि 289.41 रुपये, चना फसल के लिए बीमित राशि 14332.36 रुपये व 214.99 रुपये प्रीमियम राशि तथा सूरजमुखी फसल के लिए बीमित राशि 18742.63 रुपये तथा प्रीमियत 281.14 रुपये निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग, सहायक सांख्यिकी अधिकारी संजय, बजाज आलियान्ज बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक पुनीत कुमार, जिला कोर्डिनेटर रविन्द्र कुमार, तकनीकी सहायक डॉ. राजेश कड़वासरा, डॉ. राकेश कून्ट, डॉ. राजपाल, सर्वेयर हरपाल व डीईओ साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version