Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त हमीरपुर ने किया समर्पित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण

हमीरपुर / 3 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने आज प्रातः एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और नियमित तौर पर यहां साफ-सफाई तथा सेनिटाइजेशन इत्यादि सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त यहां मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

इस दौरान उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर डॉ. चरंजी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version