Site icon NewSuperBharat

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ऐलान,ये होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

ऊना / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की कि मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी,कुटलैहड़ से विवेक शर्मा हमारे उम्मीदवार होंगे। मंगलवार को ऊना जिले में मीडिया को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस न केवल उप-चुनाव जीतेगी, बल्कि उसके बाद पार्टी शिमला ग्रामीण और कसौली में भी जीत हासिल करेगी। मुकेश ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह युवा प्रत्याशी हैं। हमीरपुर से संभावित उम्मीदवार सतपाल रायजादा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस सरकार मजबूत है।

मुकेश अग्निहोत्री ने CEC की घोषणा से पहले ही कह दिया है कि विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद से मंडी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर स्थिति साफ हो गई है.जाहिर है अब मुकाबला राजपरिवार और बॉलीवुड अभिनेत्री के बीच होगा. सीईसी की बैठक 13 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली है. उस समय टिकट की आधिकारिक घोषणा होगी.

Exit mobile version