Site icon NewSuperBharat

उपमुख्यमंत्री की बेटी आस्था मां के लिए मोक्ष मांगने चिन्तपूर्णी की पैदल यात्रा पर निकली

ऊना / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री शुक्रवार सुबह पैदल चलकर मां चिंतपूर्णी दरबार पहुंचीं। यात्रा तीन दिन लंबी है और आस्था अग्निहोत्री मां चिंतपूर्णी के दरबार तक पैदल जाएंगी। अपनी यात्रा के दौरान आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी मां स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री को मां चिंतपूर्णी के प्रति गहरी आस्था थी ।

वह अक्सर और प्रसन्न मुद्रा में अपनी माँ के दरबार में जाती थी। आस्था का कहना है कि वह अपनी मां के मोक्ष के लिए प्रार्थना करने चिंतपूर्णी दरबार जा रही है। कहा कि उनकी मां की अंतिम इच्छा मां चिंतपूर्णी का जगराता करने की थी। उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई. आस्था अग्निहोत्री ने कहा मेरी मम्मा ख़ुशी में जाती थीं और हम गम में जा रहे हैं माता रानी का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।

Exit mobile version