जब मरीज़ के लिए वरदान बना अनुराग ठाकुर का ट्वीट

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
दिल्ली /08 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
दिल्ली के रहने वाले 65 वर्षीय ललित गुप्ता डायबिटीज़ के मरीज़ हैं,देर रात उन्हें तेज बुख़ार और आक्सीजन की कमी महसूस होने लगी तो ललित परिजनों के साथ रोहिणी सेक्टर 22 स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पहुँचे।ललित को इस गम्भीर अवस्था में देख कर भी अस्पताल प्रशासन ने उन्हें भर्ती करने से साफ़ इनकार कर दिया।रात 2 बजे सोशल मीडिया से यह बात वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को पता चली।उन्होंने तुरंत मरीज़ ललित को फ़ोन किया और हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया व घटना पर संज्ञान लेते हुए ललित गुप्ता को अस्पताल में भर्ती करने के किए आवश्यक निर्देश देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया जिस पर कार्यवाही करते हुए अस्पताल प्रशासन ने ललित को एडमिट कर उनका इलाज शुरू किया।ललित की हालत अब ख़तरे से बाहर बताई जा रही है और उनका परिवार अनुराग ठाकुर की त्वरित कार्यप्रणाली के लिए उनका आभार प्रकट कर रहा है।