फिर गुंजा यूनिबर्सिटी मुर्दाबाद के नारों से देहरी कालेज ।

देहरी कालेज परिसर में नारेबाजी करते छात्र -छात्राएं ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
बी कॉम दूसरे सत्र के अंग्रेजी बिषय का सबा साल के बाद भी रिजल्ट न मिल पाने कारण भड़के विधार्थियों ने बुधबार को तीसरे दिन भी कक्षाओं के बहिष्कार किया ।एनएसयूआई के बैनर तले कक्षाओं के बहिष्कार कर करे छात्रों ने बताया बिश्बविधालय प्रशासन उन्हें बार -बार झूठ बोलकर गुमराह कर रहा है ।अव तो प्रशासन का जहां तक कहना है कि आपके पेपर ही गुम हो गए हैं ।

इस मौके पर परेशान बच्चों दबारा कालेज कैम्पस में रैली निकाल जहां यूनिबर्सिटी मुर्दाबाद के फिर नारे लगाए तो वहीं बिश्बविधालय के बायस चांसलर को अपने पद से त्यागपत्र देते हुए आराम करने तक की सलाह दे डाली ।साथ ही न्यायलय में जाने की भी बात कही ।इतना ही नही बच्चों ने रिजल्ट न मिलने तक कक्षाओं के बहिष्कार जारी रखने की भी बात कही ।इस मौके पर ऋषभ ,गौरब ,अंकित ,अंकिता ,नितिका ,मनीषा सहित बी कॉम के सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे ।