Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर के दीपक वनी बने शिवरात्रि केसरी


मंडी / 28 फरवरी / एन एस बी न्यूज़ :

अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव-2020 में आयोजित छिंज प्रतियोगिता में हमीरपुर के पहलवान दीपक वनी ने लुधियाना के सोनी पहलवान को हराकर शिवरात्रि केसरी का खिताब अपने नाम किया। उन्हें पुरस्कार के तौर पर 51 हजार रूपए की नगद राशि व गदा देकर सम्मानित किया गया। उप विजेता को 35 हजार रूपए की ईनाम राशि दी गई। वहीं 

अंडर-21 छिंज प्रतियोगिता में मंडी के देव ने सुन्दरनगर के मुकेश धवाला को पटखनी दी।
देवलू नाटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री देव चुन्जवाला, द्वितीय स्थान श्री देव छांजणू बाली चौकी और तृतीय स्थान श्री देव ढंगहांडू की टीम ने हासिल किया।


वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में श्री देव छमाहंू खणी की टीम ने पहला, श्री बिठू नारायण की टीम ने दूसरा और श्री सुहरा का गहरी के दल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Exit mobile version