May 2, 2025

चिट्टा आरोपी कुणाल भाटिया की जमानत याचिका पर 21 सितंबर को आएगा फ़ैसला

0

चिट्टा आरोपी कुणाल भाटिया की जमानत याचिका पर 21 सितंबर को आएगा फ़ैसला

हमीरपुर / रजनीश शर्मा


सैशन जज हमीरपुर की अदालत ने 32 ग्राम चिट्टे सहित सलासी के रॉयल होटल से गिरफ़्तार हुए कुणाल भाटिया के मामले में जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट 21 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगा . सरकारी पक्ष ने बुधवार को कोर्ट में कुणाल भाटिया की जमानत का विरोध किया।
जानकारी के अनुसार कुणाल भाटिया पुत्र अनिल भाटिया को सलासी के रॉयल होटल में जन्मदिन की पार्टी के दौरान पुलिस ने दबिश देकर रोहित शर्मा सहित गिरफ़्तार किया था । कुणाल भाटिया ने 11 सितंबर को सैशन कोर्ट हमीरपुर में ज़मानत याचिका नम्बर 490/2019 दायर की जिसे माननीय न्यायालय ने सुनवाई के लिए 12 सितंबर को रजिस्टर्ड कर लिया।

बेल एप्लिकेशन पर कोर्ट में पहली सुनवाई 16 सितंबर को हुई जिसमें सरकारी पक्ष को नोटिस जारी कर जबाव माँगा गया कि आरोपी को ज़मानत क्यों न दी जाए । एफ़आईआर नम्बर 176/2019 एवं सीआरपीसी की धारा 439 के तहत दायर ज़मानत याचिका में सरकारी पक्ष ने अपना जवाब माननीय कोर्ट में दायर कर दिया है। माननीय कोर्ट ने 18 सितंबर को कुणाल भाटिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के बाद ऑर्डर के लिए 21 सितंबर की तारीख़ निश्चित की है।

👉🏿 अब तक की खास बातें

नशे के इस कारोबार में हाई प्रोफ़ाईल रईस परिवार के बच्चों के शामिल होने की अब तक की ख़ास बातें इस प्रकार है –

🔴 6 सितंबर को 32 ग्राम चिट्टे सहित रॉयल होटल में पुलिस की दबिश में कुणाल भाटिया व रोहित शर्मा गिरफ़्तार।

⚫ 7 सितंबर को आरोपी कोर्ट में पेश। कोर्ट ने 9 सितंबर तक आरोपी तीन दिन के लिए पुलिस के हवाले किए ।

🔴 9 सितंबर को दोनों आरोपी कोर्ट में पेश। कोर्ट ने कुणाल भाटिया व रोहित शर्मा को 16 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

⚫ 16 सितंबर को आरोपी कोर्ट में पेश और कोर्ट ने पुलिस की दलीलों को स्वीकार करते हुए 18 सितंबर तक दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेजा।

🔴 17 सितंबर को पुलिस ने कुणाल व रोहित से कड़ी पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी रजत शर्मा पुत्र उत्तम चंद शर्मा को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई। तीसरा आरोपी रजत जो कि एक कालेज लेक्चरर का बेटा है, 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड में है।

🔵 18 सितंबर को कुणाल भाटिया और रोहित को कड़ी पूछताछ के बाद जव कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने इन्हें पहली अक्तूबर तक 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

🔴 21 सितंबर को कुणाल भाटिया की ज़मानत याचिका पर माननीय कोर्ट अपना फ़ैसला सुनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *