Site icon NewSuperBharat

कांगड़ा के नंदरूल में 27 वर्षीय युवक का शव झाडियों में मिला, लावारिस हालत में खड़ी स्कूटी की छानबीन पर मिला शव

कांगड़ा / 31 जनवरी / रितेश ग्रोवर

कांगड़ा के नंदरूल में एक शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गगन कुमार (27 वर्षीय) सुपुत्र स्वीर्गीय प्रताप चन्द निवासी गांव व डा. राजल तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुये पुलिस उपाधिक्षक कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि नंदरूल राजल मार्ग पर एक स्कूटी (एचपी- 40- 8068) लावारिस हालत में पिछल्ले तीन दिनों से खड़ी होने की शिकायत कांगड़ा पुलिस को मिली थी जिस पर कांगड़ा पुलिस ने वहां जाकर स्कूटी की जांच पड़ताल की तो पता चला स्कूटी मालिक गगन कुमार भी पिछल्ले तीन दिनों से गायब है।

उन्होने बताया कि कांगड़ा पुलिस ने उस स्थान से नीचे जाकर खाई में पड़ताल की तो वहां एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान घर वालों द्वारा कर ली गई। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर में रगडने व सिर पर चोट के निशान है। पुलिस संभावना जता रही है गगन कुमार उपरोक्त स्थान पर स्कूटी साइड में खड़ा कर पेशाब करने के लिए रूका होगा और ढांक से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपाधिक्षक ने बताया कि स्कूटी की चॉबी व मोबाइल गगन के पेंट की जेबस बरामद हो गये है।

उन्होने बताया कि मौके पर मृतक के परजिनों से शव की शिनाख्त करवाई गई और परिजनों द्वारा किसी प्रकार का शक व अन्य संभावना जाहिर नही की है। उन्होने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डा राजेन्द्र प्रसाद आयरुविज्ञान महाविद्यालय टांडा भेज दिया है और शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। उन्होने बताया कि 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाही की जा रही है। 

Exit mobile version