May 2, 2025

डीसी की अपील…कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने को आगे आएं पात्र लाभार्थी

0

मंडी / 02 सितंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला के सभी पात्र लाभार्थियों से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिए 84 दिन हो गए हैं वे दूसरी डोज लेने के लिए आगे आएं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए टीकाकरण हेतु सभी जरूरी प्रबंध किए हैं।
उपायुक्त ने आग्रह किया कि पात्र लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समय से कोरोना की दूसरी खुराक अवश्य लें।


उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वैक्सीन की करीब 10 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 7 लाख 32 हजार से अधिक पहली और 2 लाख 63 हजार से अधिक को दूसरी डोज लगाई गई है।
अरिंदम चौधरी ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।  

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जब तक कोरेाना पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता बचाव के लिए पहले की ही तरह सावधान रहें। किसी तरह की लापरवाही न बरतें। कोविड अनुरूप व्यवहार जारी रखें। मास्क का प्रयोग व आवष्यक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हाथों को बार बार साफ करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *