Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त राघव शर्मा ने किया हिमाचल दिवस की तैयारियों की निरीक्षण

ऊना / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल तथा सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी भी उपस्थित रहीं। डीसी ने कहा कि समारोह में कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जाएगी।

उन्होंने  कहा कि समारोह में मास्क लगाना, समय-समय पर सैनिटाइज करना तथा सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। राघव शर्मा ने बताया कि हिमाचल दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगी।

Exit mobile version