मंडी / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला के सभी लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा की जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मद्देनजर मंडी जिले में रविवार के दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय है। जनता कर्फ्यू के जरिए रविवार को पूरा दिन लोगों के स्वेच्छा से घर में रहने से इस वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे रविवार को घरों में ही रहें। 22 मार्च को मंडी जिला में सभी बाजार, दुकानें बंद रहेंगी। केवल अस्पताल व कैमिस्ट की दुकानें व अन्य जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी। जिला में विभिन्न जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनता कर्फ्यू की सफलता कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मददगार होगी। इसलिए आवश्यक है कि लोग जरूरी संयम का परिचय दें, 22 मार्च को पूरा दिन घर पर ही रहें और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयागी बनें।