फतेहाबाद / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने वीरवार को भट्टू कलां में उप तहसील, सदर थाना, ट्रैजरी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, मार्केट कमेटी कार्यालय, ई-दिशा सहित अन्य कार्यालयों का निरिक्षण किया। उपायुक्त ने सभी सरकारी कार्यालयों में हाजरी रजिस्टर, केेस बुक सहित अन्य कागजात व फाईलों तथा विभाग द्वारा किए जा रहें विभिन्न विकास कार्यो आदि का भी रिकार्ड चेक किया और विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने सदर थाना में हसला व अन्य रजिस्टरों तथा कंडम वाहनों को चेक किया। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कंडम वाहनों को नीलाम करने बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कंडम वाहनों व अन्य रिकार्ड का निपटान करें।
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में बताया कि भट्टू कलां में पंचायत के पास 1892 एकड़ भूमि हैं जिसमें से 976 एकड़ भूमि पट्टे के लिए ऑप्शन की गई है। उन्होंने बीडीपीओ व संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए की भूमि को अधिक से अधिक ऑप्शन करवाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने भट्टू कलां स्थित अनाज मंडी व गांव में विभिन्न योजनाओं के तहत करवाएं जा रहे विकास कार्यो का निरिक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने अपने कार्यालयों को स्वच्छ व सुंदर रखें। इसके साथ-साथ नागरिकों को भी स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करें। इस मौके पर उपायुक्त जगदीश शर्मा ने अधिकारियों व नागरिकों से स्वच्छाता अपनाने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सीएम विंडो, एडीट रिर्पोट, आरटीआई से संबंधित आदि कार्यों को निपटाने में देर ना करें। नागरिकों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी अजायब सिंह, नायब तहसीलदार बलराम जाखड, एसएचओ शादीलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।