उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को डीसी ने किया सम्मानित

ऊना / 03 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रेम आश्रम ऊना में जिला स्तरीय अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया, जिसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर राघव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस दिन का मकसद दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना तथा दिव्यांगों के विकास, उनके कल्याण के लिए योजनाओं, समाज में उन्हें बराबरी के अवसर मुहैया करवाना है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम लीडरशिप एंड पार्टिसिपेशन ऑफ पर्सन विद डिसाबीलिटी रखी गई है।राघव शर्मा ने बताया कि ऊना जिला के बदाऊ गांव के निषाद कुमार ने दिव्यांग होते हुए पूरे विश्व में हिमाचल प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है, जोकि जिला के दिव्यांग लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है।
इसके अतिरिक्त पुष्पा देवी जो वर्तमान में नगर परिषद ऊना की अध्यक्षा है, 60 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत के बल पर आज वह एमसी की अध्यक्षा के साथ-साथ 135 स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्षा भी हैं। इसके अलावा समाज सेवा में भी अपना योगदान दे रही हैं।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगों को रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रामपुर में नेशनल कैरियर सेंटर बनाया जा रहा है।
इस सेंटर में दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें।राघव शर्मा ने कहा कि ऊना जिला से संबंध रखने वाले दिव्यांगजनों के लिए 8 व 9 दिसंबर को कांगड़ा के यात्री सदन में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, “जयपुर फीट” द्वारा कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण किया जाएगा, जिसके लिए दिव्यांगजनों को प्रातः 9 बजे निर्धारित स्थल पर पहुंचा अनिवार्य है।
इसके लिए आधार कार्ड की दो प्रतियां साथ ले जाना अनिवार्य रहेगा।इससे पूर्व जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी।इन्हें मिला सम्मानइस मौके पर समाज में सराहनीय योगदान देने वाले छह दिव्यांग विशाल कुमार, संतोष कुमारी, पुष्पा देवी, संदीप कुमार, राजीव भाटिया व भावना देवी को जिलाधीश ने सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा मौके पर ही आठ दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए गए।इस मौके पर 2 दिसंबर को कल्याण विभाग द्वारा करवाई गए दिव्यांग बच्चों की खेल गतिविधियों तथा चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एमसी अध्यक्षा पुष्पा देवी, सीएमओ डॉ रमन कुमार शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी ऊना राजेश शर्मा,
डॉ अजय अत्री, देहलां आश्रय के अध्यक्ष सुरेश ऐरी, तहसील कल्याण अधिकारी जितेंद्र शर्मा, अनिल व विवेक कुमार, नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर के उपनिदेशक वीके पांडे, रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर के उपप्रधान हरीश साहनी, प्रधानाचार्य प्रेम आश्रम सिस्टर संजना, वरिष्ठ नागरिक परिषद के सचिव केपी सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।