डीसी ने जीवन धारा स्वास्थ्य वैन को दिखाई हरी झंडी

ऊना / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज लघु सचिवालय से स्वर्ण जयंती रथ यात्रा के तहत जीवन धारा स्वास्थ्य वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राघव शर्मा ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा मनाए जा रहे स्वर्णिम वर्ष के तहत यह वैन दो महीने तक लैब टेक्निशियन के साथ एक मेडिकल अधिकारी जिला के सभी ब्लाॅकों में जाकर लोगों को चिकित्सीय जांच, अनीमिया स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य योजनाओं व स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों बारे जागरूक करेगी।
उन्होंने कहा कि वैन में स्थापित लैब के माध्यम से लोगों के निःशुल्क मधुमेह और एचबी के टेस्ट भी किए जाएंगे। डीसी राघव शर्मा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि जब यह वाहन लैब आपके क्षेत्र में आएं तो अपना एचबी और मुधमेह की निःशुल्क जांच करवाने के साथ-साथ अपना मेडिकल चेकअप भी अवश्य करवांए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्दोष भारद्वाज व डॉ.शशंाक, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, बी.सी.सी कोर्डिनेटर कंचन माला उपस्थित रहे।