Site icon NewSuperBharat

डीसी देबश्वेता बनिक हीरानगर से शुरू करेंगी क्लीन इंडिया अभियान की शुरुआत

हमीरपुर / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय द्वारा आरंभ किए जा रहे देशव्यापी ‘क्लीन इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान हमीरपुर जिला में भी एक से 31 अक्तूबर तक कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त देबश्वेता बनिक शुक्रवार सुबह 10 बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क से इस अभियान की शुरुआत करेंगी।

  क्लीन इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना और इसमें आम लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा तथा अन्य विभाग भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग गतिविधियां निर्धारित की गई हैं।

इस दौरान जिले भर में प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया जाएगा। जिले के प्रत्येक गांव में कम से कम 25 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा जलस्रोतों के संरक्षण एवं संवद्र्धन, गांवों के सौंदर्यीकरण और कचरे से उपयोगी उत्पाद तैयार करनी की मुहिम भी चलाई जाएगी।


 उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से क्लीन इंडिया अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की है।

Exit mobile version