Site icon NewSuperBharat

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी मुस्कान साक्षी और पूनम को बधाई

झज्जर / 23 मई / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह  ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सफलता का परचम फहराने पर पूनम कंवर चौहान धर्मपत्नी सूबेदार मेजर दुष्यंत सिंह चौहान कुलाना निवासी, साक्षी जांगड़ा सुपुत्री अशोक कुमार निवासी नई बस्ती बहादुरगढ़ और मुस्कान डागर सुपुत्री विकास डागर सेहलंगा निवासी को बधाई दी है।

डीसी ने कहा तीनों बेटियों ने संघ लोक सेवा आयोग की कठिनतम माने जाने वाली परीक्षा पास झज्जर जिले का नाम रोशन किया है और दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को घोषित हुए परिणाम में मुस्कान डागर ने 72 वां रैंक, साक्षी जांगड़ा ने 220 वां रैंक और पूनम ने 840 वां रैंक प्राप्त किया है।

Exit mobile version