डलहौज़ी के गाँधी चौक के समीप स्थित श्री रघुनाथ मंदिर डलहौज़ी में बड़े श्रद्धाभाव से मनाया गणपति उत्सव।

डलहौज़ी/ राजेश्वर बहल
डलहौज़ी के गाँधी चौक के समीप स्थित श्री रघुनाथ मंदिर डलहौज़ी में बड़े श्रद्धाभाव से मनाया गणपति उत्सव। इस दौरान आठ दिन तक भगवान् गणेश का विधिवत पूजन होता रहा वहीं रविवार प्रातः आठ बजे से गजानन पूजन उसके पश्चात नाग पूजन शान्ति हवन का कार्यक्रम मदिर परिसर में चलता रहा वहीं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का दौर चलता रहा जिसके पश्चात् दोपहर को मदिर कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे सेंकडों श्र्धालुयों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसके पश्चात सांयकाल को गजानन की मूर्ति मंत्रोचारण और शंखनाद के साथ गणपति बाप्पा मोरिया के आलाप से विसर्जन स्थल की ओर झांकी के रूप में ले जाई गई। सैंकड़ों श्रधालुओं ने गजानन को भावुक होकर अगले बरस आने का वादा लेकर पंचपुला के बनखंडी मंदिर स्थित काली छौ में विसर्जित किया गया इस दौरान पंजपूला गणपति बप्पा मोरेया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोषों से गूंज उठा। रघुनाथ मंदिर प्रधान पंडित सुनील शास्त्री ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि स्थापना पर सिद्धि विनायक खुशियों की बरसात करते हैं और भक्तों के दुख-संकट साथ लेकर विसर्जित होते हैं। इस अवसर पर रघुनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चौहान, उपाध्यक्ष रंजीत चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत राज, महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, सहसचिव मोहन राठौर, समीर शर्मा, कोषाध्यक्ष नितिन रलहन, राम सिंह, मनीष ठाकुर,प्रेस सचिव पूजन, धीरज गुप्ता, के अलावा बिट्टू, राकेश, सतीश, विनोद, अजय, विपिन, शमशेर, शाम , राजन, मनीष , शिवम आदि ने सेवाएं दीं