May 2, 2025

डाढ में 50 बिस्तरों सहित कोविड केयर संेटर आरंभ करने के दिए निर्देश

0

धर्मशाला / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के तहत पालमपुर उपमंडल के डाढ में 50 बिस्तरों सहित कोविड केयर सेंटर आरंभ करने के निर्देश उपमंडलाधिकारी पालमपुर को दिए हैं इसमें खंड चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।


    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं इस बाबत जिला में टीकाकरण के साथ साथ टेस्टिंग पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन कोरोना संेंपल लेने की संख्या में बढ़ोतरी की जाए ताकि संक्रमण का प्रारंभिक तौर पर ही पता लगाया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्राइव इन कोविड टेस्टिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड संक्रमितों के लिए विभिन्न अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौरा, फतेहपुर जैसे क्षेत्रों के लिए मेकशिफ्ट हास्पीटल निर्मित करने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी भी स्तर पर कोविड संक्रमितों को असुविधा नहीं झेलनी पड़े।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों इत्यादि में मास्क का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है इसके साथ ही उपमंडलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में  कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना की निगरानी करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि कोविड की संभावित तीसरी लहर से आम जनमानस का बचाव किया जा सके।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर गठित कोविड प्रबंधन टास्क समितियों को भी सक्रिय भूमिका निभाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *