Site icon NewSuperBharat

डालसा की ओर से महिला संबंधित कानूनों पर हुआ कार्यशाला का आयोजन – डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने दी कानूनों की जानकारी

झज्जर / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा महिला संबधित कानूनों के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला का आयोजन आंगनवाडी सुपरवाईजर व आगनवाडी वर्कर्स के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री के सहयोग से किया गया। इस विषय पर जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि आंगनवाडी सुपरवाईजर व आंगनवाडी वर्कर्स को महिलाओं से संबधित विभिन्न प्रावधानों के विषय में विस्तार में जानकारी दी गई।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  अंकिता शर्मा ने बताया कि कार्याशाला में भारतीय संविधान, भारतीय दण्ड संहिता, घरेलू झगडें से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, दहेज निषेध कानून, पोक्सो एक्ट, माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन शोषण, गर्भपात संबधित अधिनियम, लिंग चयन प्रतिशोध अधिनियम, बाल विवाह निषेध कानून, महिला दोषियों व केदियों  के अधिकार व महिलाओं के लिए मुफ्त कानूनी सहायता विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में कुल 30 आंगनवाडी सुपरवाईजर व आंगनवाडी वर्कर्स ने भाग लिया।  

Exit mobile version