May 11, 2025

जिला ऊना आज से कर्फ्यू में ढील सुबह 7 से 10 तकः डीसी

0

ऊना / 27 मार्च / एन एस बी न्यूज़

शनिवार से जिला ऊना में कर्फ्यू में ढील आगामी आदेशों तक सुबह 7 से 10 बजे तक दी जाएगी। यह आदेश आज जारी करते हुए जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे कि सब्जी, दूध, राशन, ब्रैड, मीट, मछली, आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

इसके अलावा निजी अस्पताल, पशु चारे के स्टॉल व पेस्टिसाइड स्टोर की दुकानें भी खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक परिवार से एक व्यक्ति ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए बाजार आए। शराब के ठेके खुलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। 

डीसी ने कहा कि जिला ऊना में गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन पहुंचाने के लिए परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पीओ डीआरडीए ही इस काम के लिए गैर सरकारी संगठनों व स्वंयसेवियों को पास जारी करेंगे। 

लाउडस्पीकर से कोरोना पर जागरूक किए जा रहे लोग

उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोएं तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें। अनावश्यक यात्रा से बचें क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण हों वह स्वयं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर जांच कराएं। अगर किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हों तो उस व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बना कर रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *