कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब में कफ्र्यू एक मई तक बढ़ा

*जिला रूपनगर में कोरोना के तीन मामले सामने आए, जिसमें एक की मौत हो चुकी है **उपमंडल नंगल में कोरोना का कोई मामला नही:-डा.एचएन शर्मा
नंगल / 10 अप्रैल / कर्ण
पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लगाए गए कफ्र्यू को बढ़ा कर एक मई तक कर दिया गया है ताकि पंजाब में कोरोना वायरस पर लगाम लगाई जा सके।देश में पंजाब पहला राज्य बना जिसने कोरोना वायरस के चलते सबसे पहले कफ्र्यू लगाने की घोषणा की थी और अब इसे एक मई तक बढ़ाने वाला भी पहला राज्य बन गया है।पंजाब सरकार के इस निर्णय से पता चलता है कि पंजाब सरकार इस वायरस से अपने प्रदेश वासियों को बचाने हेतू कितनी प्रयत्नशील है।पंजाब के मुख्यमंत्री ने घरों से जरूरी काम के चलते बाहर निकलते समय मास्क पहन कर निकलने की अपील की और ऐसा ना करने पर कड़ी कारवाई करने के भी आदेश जारी किए है।
बता दें कि पंजाब सरकार की एप में दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 4 बजे तक पंजाब भर में 3461 लोगों के टैस्ट लिए जा चुके है जिसमें 142 पॉजिटिव पाए गए थे जिनमे से 20 कोरोना पीडि़त उपचार के उपरांत ठीक हो चुके है जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर जिला रूपनगर के बारे में जानकारी लेने हेतू जब सिवल सर्जन रूपनगर से बात की तो उन्होने बताया कि जिला रूपनगर आज तक कुल 47 लोगों के टैस्ट किए गए थे जिनमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उपचार के दौरान एक की मौत हो चुकी है जबकि अन्य दो का उपचार चल रहा है। उन्होने कहा कि उपमंडल नंगल में इस वायरस से पीडि़त कोई व्यक्ति नही पाया गया।