संजय से पुलिस ने बरामद की चरस, अफीम और हेरोइन , गिरफ्तार

हमीरपुर / रजनीश शर्मा
जाहू के संजय कुमार से पुलिस ने एक साथ चरस, अफीम और हेरोइन पकड़ी है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने जानकारी दी है कि पुलिस की टीम जाहू में गश्त कर रही थी जाहू सरकारी स्कूल की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आया । पुलिस पार्टी को देखकर उक्त व्यक्ति ने अचानक एक पेकेट अपने जेब से निकालकर फैंका और भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम ने काबू किया । उसके द्वारा फैंके गए पैकेट को चैक करने पर पैकेट के अन्दर तीन अलग- अलग पोलीथीन पैकिंग में 5 ग्राम अफीम, 25 ग्राम चरस व 08 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । आरोपी की पहचान संजय कुमार उर्फ बौंटा पुत्र रोशन लाल निवासी जाहू खुर्द डाकघर जाहू तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।