May 2, 2025

कोविड टीकाकरण के लिए 100 केंद्र किए स्थापित

0

धर्मशाला / 02 अगस्त / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला में मंगलवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 100 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, धीरा, जैंद, दैहण, खरोठ, मालग, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस, ढ़लियारा, परागपुर, गरली, बाथू, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, गोलवां, ठेर, बडियाली, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, खैरियां, जसूर, सदवां, बडूही खास, कंडवाल, सुखहार, लदोड़ी, सुलियाली, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, मनियाड़ा, रक्कड़, दरगील, गुजरेहड़ा, लाहला, सुंगल, कुकैना, खलेट, मैंझा, इंदौरा  ब्लॉक के  इन्दौरा, हगवाल, इंदपुर,

काठगढ़, कंगरेरी, ठाकुरवां, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, घलौर, कमलोटा, बारीकलां, बोहन बाटी, कुंडलीहार, हरिपुर, घाड़, मुहल, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, चढ़ियार, पपरोला, सकड़ी, बीड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, झियोल, बड़ोह, सदूं बडग्रां, सुन्ही, चामुण्डा, मूमता, मुंदला, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के नगरोटा सूरियां, शिवा पब्लिक स्कूल बही पठियार, कलदूं, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई,

लॉज धर्मकोट(केवल होटल व्यवसायी), झरेड़, मनेड़, लपियाणा, डोहब, दुरगेला, सराह, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, हलेर, बराम, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, गाहलियां, बलोल, वीरता, मटौर, कोहाला, जसाई, ढ़गवार, भाटी, दाड़ी, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।


  उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *