May 1, 2025

कोविड टेस्ट कराने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें पंचायत प्रतिनिधि

0

ऊना / 23 मई / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में होम आइसोलेशन किट्स वितरण अभियान का आरंभ किया। होम आइसोलेशन किट में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा आवश्यक दवाइयां पैक की गई हैं। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को राज्य स्तर पर शिमला से होम आइसोलेशन किट की लांचिंग की है। होम आइसोलेशन किट्स स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना संक्रमितों तक पहुंचाई जाएंगी, ताकि कोरोना संक्रमित घर में रहकर ही बेहतर ढंग से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस किट के साथ होम आइसोलेशन स्वयं सहायता पुस्तिका भी वितरित की जाएगी, जिसमें होम क्वारंटीन में रह रहे कोविड-19 संक्रमितों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश हैं। साथ ही इसमें ई-संजीवनी ओपीडी सेवाओं का उपयोग करने बारे भी विस्तार से बताया गया है कि कैसे होम आइसोलेशन में कोविड रोगी घर में बैठे ही निशुल्क डाक्टरी परामर्श भी ले सकते हैं। पुस्तिका में रोगी की देखभाल करने वालों के लिए भी आवश्यक निर्देश हैं तथा होम आइसोलेशन के दौरान जरूरी पोषण चार्ट के साथ-साथ कोविड वायरस को मात देने के बाद के की जानकारी भी प्रदान की गई है। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि होम आइसोलेशन के रोगियों की उचित देखभाल तथा निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित तौर रुप से रोगियों के साथ संवाद कायम कर उनका मनोबल बढ़ाने को कहा गया है।


पंचायत प्रतिनिधियों से की अपील ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों, वार्ड पंचों, पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का मंत्र दिया है और हमें उस पर चलना है।

कंवर ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टेस्ट करवाना अति आवश्यक हैं तथा कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सभी सहयोग करें।इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, प्रधान सरोज कुमारी, जितेंद्र सिंह, तहसीलदार राहुल शर्मा, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अजय अत्री तथा डॉ. चंद्रशेखर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *