Site icon NewSuperBharat

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी : उपायुक्त

फतेहाबाद / 26 मई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित करवाए जा रहे वैक्सिनेशन शिविरों में सोशल डिस्टेंस के साथ वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वायरस से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन करें।

उन्होंने कहा कि ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए 60 प्रतिशत तथा 45 से ऊपर की आयु के नागरिकों के लिए 40 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर योजना बनाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में 6 लाख 61 हजार से भी अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरूआती दौर में वैक्सिनेशन के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लिया गया था, जिसमें अधिकतर पात्र लोगों को कवर किया जा चुका है। जिला में शेष बचे नागरिक भी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।

नागरिक वैक्सिनेशन के लिए आगे आएं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि गांवों में भी वैक्सिनेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की जा रही है।


इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी ने कहा कि जिला में अब तक एक लाख 45 हजार से भी अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं और टीकाकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

डॉ. सोखी ने बताया कि 27 मई को फतेहाबाद में बत्तरा धर्मशाला, ई-दिशा केंद्र सचिवालय, नागरिक अस्पताल, सेक्टर-3 स्थित पोलीक्लीनिक, रतिया व टोहाना में कोर्ट कॉम्पलेक्स में विशेष वैक्सिनेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन व नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सहयोग से जिला टीकाकरण में प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला को प्रथम व अग्रणीय पंक्ति में लाने के लिए नागरिक पूर्णरूप से सहयोग करें और जारी हिदायतों का पालन करते हुए वैक्सीन जरूर लगवाए।

Exit mobile version