May 3, 2025

कोविड प्रोटोकॉल नियमों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का काम करना

0

अंबाला / 13 मई / न्यू सुपर भारत


मण्डलायुक्त दिप्ती उमाशंकर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को सचेत एवं जागरूक करने बारे आहवान करते हुए कहा कि हमें कोविड प्रोटोकॉल नियमों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का काम करना हैं।


मण्डलायुक्त ने कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा कार्यक्रम के तहत हमें नियमों की पालना करनी हैं। अनावश्यक बाहर नहीं निकलना हैं, मास्क पहनना हैं, दो गज की दूरी व हाथों को साबुन से बार-बार साफ करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक हिदायतों की भी शत प्रतिशत स्वयं पालना करनी है और दूसरों को भी इसकी पालना के लिए जागरूक करना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन चार दिनों में एक्टिव केसों में गिरावट भी आई हैं।

इसलिए हमें नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे का काम करना हैं। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जिले में वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। लोगों ने इस कार्य में आगे आकर अपनी शत प्रतिशत भूमिका निभा रहें हैं।

उन्होनें कहा कि जिन लोगों ने यह वैक्सिन नहीं लगाई हैं , वे वैक्सिनेशन के लिए पंजीकरण करवाएं और निर्धारित मापदण्डों के तहत अपनी बारी के अनुसार इस वैक्सिन को लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैक्सिन को लगवाकर काफी हद तक कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचा जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *