Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 मरीजों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिये प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव गौरी मिड्ढा को नोडल बनाया अधिकारी

अम्बाला / 11 मई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 मरीजों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिये प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव गौरी मिड्ढा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह पूरा कार्य उनकी देखरेख में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनकी सहायता के लिये नगर निगम के उप-आयुक्त विनोद नेहरा को लगाया गया है ताकि जरूरत अनुसार निर्बाद रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई हो सके।

कोरोना माहामारी के संक्रमण को तोडऩे के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सावधान है। समय-समय पर सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में काम किया जा रहा है। लॉकडाउन की पालना सही प्रकार से हो, इस विषय को लेकर समय-समय पर गूगल मीट मीटिंगों के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिये जाते हैं तथा चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।


डी.सी. ने यह भी कहा कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हम सभी को और बेहतर तरीके से संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, बार-बार साबुन से हाथा धोना या फिर सैनिटाइजर का प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है।

दुकानों के लिये जो निर्देश जारी किये गये हैं, उनकी पालना भी अति आवश्यक है। दुकानदारों को चाहिए कि वे नियमानुसार अपनी दुकानें खोलें। उन्होंने यह भी स्पष्टï किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के चलते सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी

Exit mobile version