May 2, 2025

कोविड-19 की दूसरी वेव को देखते हुए लोकडाउन सरकार के आदेशानुसार 3 मई 2021 से 10 मई 2021 को सुबह 5 बजे तक रहेगा

0

नारायणगढ़ / 3 मई / न्यू सुपर भारत

 एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी वेव को देखते हुए लोकडाउन सरकार के आदेशानुसार 3 मई 2021 से 10 मई 2021 को सुबह 5 बजे तक रहेगा। जिसमें आवश्यक सेवाएं एवं वस्तुओं की आपूर्ति रहेगी। जैसे कि मैडिकल, हस्पताल, पशु हस्पताल, ऑक्सीजन गैस, बिजली की दुकानें, किरयाना, टेलिफोन, आई.टी. सर्विस, कृषि उपकरण से सम्बंधित दुकानें बीज व किटनाशक, बैंक, ए.टी.एम., वैक्सीनेशन खुले रहेगें।


         उन्होंने बताया कि फूड़ कोर्ट, रेस्टोरेंट, ढाबा पैकिंग के लिए खुले रहेगें (होम डिलिवरी करेगें । बैठाना बाधित है)। बार, जिम, सपा, ब्यूटी पार्लर, स्वीमिंग पूल बंद रहेगें। फैक्ट्री संचालकों को सरल पोर्टल पर आवेदन कर अनुमति लेनी होगी व पोर्टल से ही कर्मचारियों का पास बनवाना होगा। पहले ही अनुमति ले चुके आयोजक शादी समारोह सरकार के निर्देशानुसार करवा सकते है। परंतु सोमवार 3 मई 2021 से किसी भी तरह की राजनैतिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। किसी भी धार्मिक स्थान पर लोगों का प्रवेश बाधित रहेगा।

गाड़ी में दो व्यक्ति व मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति को जाने की अनुमति रहेगी। दूसरे व्यक्ति के लिए मोटरसाईकिल पर जरूरी कार्य हेतु घर के ही व्यक्ति को अनुमति है। किरयाना के मालिकों को कोविड गाईड लाईन की पालना करनी होगी। जैसे कि सामाजिक दूरी के गोले बनाना/सर्कल बनाना, सैनिटाइजर रखना, दस्ताने व मास्क का प्रयोग करना तथा दुकान पर भीड़-भाड़ न हो और एक समय चार से ज्यादा व्यक्ति इक्टठे ना हो। कोविड गाईड लाईन की उलंघना करने पर दुकान को सील किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *