Site icon NewSuperBharat

कोविड हॉस्पिटल व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त

झज्जर / 7 मई / न्यू सुपर भारत


कोरोना महामारी में झज्जर जिला के निजी हॉस्पिटल में दाखिल मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य स्वास्थ्य पहलुओं के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने प्रशासनिक कमेटियों का गठन पुलिस टीम के साथ किया है। गठित टीमें प्रतिदिन उक्त व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद त्रिलोकचंद मोबाइल नंबर 8570918662 को रिपोर्ट देंगी।


आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन जितेंद्र कुमार की ओर से जारी आदेशों के तहत एडवांटा हॉस्पिटल झज्जर व ऑस्कर हॉस्पिटल झज्जर के लिए बीडीपीओ झज्जर रामफल मो.नंबर 9466273000, मेडिकेयर हॉस्पिटल झज्जर व आर.एस.गौड ग्लोबल हॉस्पिटल झज्जर के लिए तहसीलदार झज्जर नरेंद्र दलाल मो.नंबर 9729080408, वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस गिरावड़ के लिए डीआरओ बस्ती राम मो.नंबर 9416245209, डा.संजय हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए सीनियर मैनेजर एचएसआईआईडीसी राजीव कुमार मो.नंबर 9999600289, स्वास्तिक व ऑक्सिमस हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए तहसीलदार बहादुरगढ़ कनब लाकड़ा मो.नंबर 9883110000,

ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए नायब तहसीलदार बहादुरगढ़ जगबीर सिंह मो.नंबर 9813588006, जीवन ज्योति बहादुरगढ़ के लिए डीटीपी मनमोहन सिंह मो.नंबर 9467408018, मिशन हास्पिटल व दिल्ली हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एम.पी.तंवर मो.नंबर 9416283306, आर.जे.हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए हशविप्रा के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, मो.नंबर 9999500032 तथा जे.के.हॉस्पिटल व शिवम आर.आर. हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार मो.नंबर 9466791610 नियुक्त किए गए हैं।


कोविड हेल्पलाइन समाधान के लिए कमेटी गठित :
डीसी जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला के हेल्पलाइन नंबर सहित प्रदेश स्तर पर झज्जर जिला की  कोविड से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन एसडीएम झज्जर शिखा मो.नंबर 8295264488 किया गया है। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी में एडीए नवदीप मो.नंबर 9728302021, एडीए सीएमओ कार्यालय सुनील नेगी मो.नंबर 9991192622 व पीएनडीटी एक्ट डा.ममता मो.नंबर 9821294968 को शामिल किया गया है। उक्त कमेटी प्रतिदिन कोविड हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करेगी।

Exit mobile version