May 1, 2025

कोविड केयर सेंटर में कोरोना पोजिटिव मरीजों से करवाया जा रहा है योग

0

अम्बाला / 15 मई / न्यू सुपर भारत


एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा ने कहा कि गांव बडागढ़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में संचालित कोविड केयर सेंटर में मरीजों से योग करवाने के साथ-साथ उनकी कांउसलिंग भी करवाई जा रही है, जिससे की उनका स्वास्थ्य ठीक और विल पावर स्ट्रोंग रहे। उन्होनें कहा कि कोविड केयर सेंटर में आठ मरीज है। जिन्हें दवाईयां, भोजन, पेयजल, योग-प्रणायाम, कांउसलिंग करवाने की व्यवस्था की गई हैं। इस कोविड केयर सेंटर में सुबह की शुरूआत प्रार्थना  ऐ मालिक तेरे बन्दे हम तथा इतनी शक्ति हमें देना दाता के द्वारा होती है।

इस प्रार्थना के बारे में सीएचसी शहजादपुर की काउंसलर मधु द्वारा मरीजों को बताया गया और उनसे प्रतिदिन सुबह उठते ही इस प्रार्थना के द्वारा अपनी दिन की शुरूआत करने को कहा गया। कांउसलर द्वारा मरीजों की कांउसलिंग करते हुए उन्हें बताया गया कि उनकी तथा उनके परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्हें यहां रखा गया हैं। इस दौरान वे अपने आपको अकेला न समझे, अपनी डाईट का ध्यान रखें और दवाई का डॉक्टरों के निर्देशानुसार सेवन करें तथा अपनी विल पावर को स्ट्रोंग रखे, जिससे की वे जल्द रिकवर करेगें और स्वस्थ हो पाएंगें।


डॉ0 गुरमीत सिंह तथा डॉ0 हरप्रीत सिंह द्वारा कोविड मरीजों के लिए योगा सत्र आयोजित किया गया। जिसमें फे फड़ों को स्वस्थ रखने के लिए ब्रिथिंग एक्सरसाईज करवाई गई तथा पीठ दर्द और छाती के दर्द के लिए योगा करवाई गई। जिससे की कोविड रोगी जल्द ठीक हो सकें।


एडीएम ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में योग शुरू कराने की पहल करने का उद्देश्य यही है कि वहां पर रह रहे पॉजिटिव आये लोगों की सोच सकारात्मक रहे और वे तनाव रहित होकर जल्द स्वस्थ हो सकें। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति का तन और मन दोनो स्वस्थ रहते हैं और मन में उत्तम विचार आते हैं। इसी प्रकार एलईडी टी.वी. लगाने का उद्देश्य यह है कि कोविड केयर सेंटर में दाखिल मरीजों का मनोरंजन हो सके और उनमें निराशा के भाव न उत्पन्न होने पाएं। सुबह-शाम भजन व धार्मिक गीत संगीत सुनने से वहां दाखिल पॉजिटिव मरीजों में जीवन एवं स्वास्थ्य के प्रति अच्छे विचार उत्पन्न होंगे। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, भोजन आदि की व्यवस्थाएं सही प्रकार से रखने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।

सीएचसी शहजादपुर के एसएमओ डॉक्टर तरूण प्रसाद ने कहा कि कोविड केयर सैन्टर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों तथा सफाई कर्मियों की डयूटी लगाई गई हैं। जिससे की मरीजों को कोई दिक्कत व परेशानी न आए।

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले दिशा-निर्देशों एवं सावधानियों की पालना करना बेहद आवश्यक है और इस कार्य में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।

फेस मास्क, दो गज की दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन, सेनिटाइजर या हाथों को साबुन से 20 सैकेंड तक नियमित रूप से धोएं। इन सावधानियों और हिदायतों का पालन करके कोरोना को हराया जा सकता है। बारी आने पर कोरोना रोधी वैक्सिन जरूर लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *