कोविड-19 से संबंधित तैयारियों की निगरानी के लिए एसीएस डॉ. महावीर सिंह को नोडल अधिकारी किया नियुक्त

फतेहाबाद / 1 मई / न्यू सुपर भारत
कार्यवाहक जिला उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने शनिवार को लघु सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधित अधिकारियों की आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से संबंधित तैयारियों की निगरानी के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है। इसी कड़ी में जिला फतेहाबाद में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह जिला में अपने दौरे व प्रवास के दौरान सरकारी और निजी स्वास्थ्य केन्द्रों या संस्थानों में बैड की उपलब्धता बढ़ाने, उनमें पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे जैसे कि-आइसोलेशन बैड, ऑक्सीजन सुविधा वाले बैड, आईसीयू बैड, वेंटिलेटर, जीवन रक्षक दवाएं और उपभोग्य सामग्रह (मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि) तथा ऑक्सीजन रिजर्व की उपलब्धता की समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से बैठक कर समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. महावीर सिंह का अस्थाई कैम्प कार्यालय भोडिया खेड़ा स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेस्ट हाउस में समस्त व्यवस्था तत्परता से करवाएं और संबंधित अधिकारी आपस में घनिष्ट तालमेल बनाकर एसीएस द्वारा समय-समय पर मांगी जाने वाली रिपोर्ट शीघ्रता से उपलब्ध करवाएंगे।
बैठक में उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, डीएसपी दलजीत बेनीवाल, डीआरओ प्रमोद चहल, सीएमओ डॉ. गोबिंद गुप्ता, डीआईओ सिकंदर, सीएम डीआईसी जेसी लांग्यान, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. हनुमान सिंह, डॉ. वीना बत्तरा, मेजर डॉ. शरद तुली, डॉ. राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।