कोविड-19 से बचाव के लिए सभी लोग अपनी बारी आने पर लगवाये वैक्सीन- लीगल ऐड पेनल अधिवक्ता संजीव जौली

नारायणगढ़ / 11 मई / न्यू सुपर भारत
लीगल ऐड पेनल अधिवक्ता संजीव जौली ने गांव पंजलासा में स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर उपस्थित लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने के बारे में जागरूक किया और बताया की आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ चूका है और कोविड-19 से बचने के लिए हम सब को सफा-सफाई, मास्क, एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना होगा तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
इसके साथ अधिवक्ता संजीव जौली ने उपस्थित लोगों को सरकार की कोरोना माहामारी के समय दी जारी सुविधाओं के बारे में भी बताया और कहा की कोरोना माहामारी से लडऩे के लिए देश के हर नागरिक को अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन की डोज जरुर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना सम्बंधी लक्षण दिखाई देने पर प्रत्येक नागरिक को अपना कोरोना का टेस्ट भी जरुर करवाना चाहिए।
इस अवसर पर अधिवक्ता संजीव जौली ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और साथ ही अपना कोरोना टेस्ट भी करवाया और उपस्थित लोगो से अपील भी की देश के सभी नागरिको को देशहित जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन जरुर लगवानी चाहिए और अपने आस पास रहने वालों सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में जरुर जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर गाँव पंजलासा की निवर्तमान सरपंच नीतू, सरपंच पति संजीव कुमार, पंचायत के मेम्बर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।