प्रैस क्लब फतेहपुर के सौजन्य से रबिबार फतेहपुर में रक्तदान शिविर आयोजित *** रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग ।

रक्तदान शिविर

रीता ठाकुर फतेहपुर 8
प्रैस क्लब फतेहपुर के सौजन्य से रबिबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे धमेटा निबासी महिला नेत्री रीता गुलेरिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । रक्तदान शिविर में जहां क्षेत्र के युबाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी दिखाई तो वहीं सरकारी रिटायर्ड अधिकारी ब कर्मचारी भी इस परोपकार के कार्य से पीछे नही रहे । इन मौके पर रिटायर्ड नायब तहसीलदार फतेहपुर प्रेम शर्मा ,जे ई लोक निर्माण बिभाग एसएस कालिया ,सतबीर सिंह ,सुरजकान्त ,बिनय शर्मा , सहित अन्य युबाओं ब अन्य ने रक्तदान कर पुण्य कमाया ।तो वहीं राजपूत सभा फतेहपुर ने भी खून दाताओं को अंडे ब दूध देकर भागीदारी निभाई ।बता दें क्षेत्र में इस तरह के पहले कार्यक्रम में लोगों के साथ साथ एसएफआई टीम देहरी कालेज ने भी सेबा की ।इस मौके पर राजपूत सभा की तरफ से चेयरमैन राघब पठानिया ,प्रधान नरेंद्र मनकोटिया ,रघुबीर पठानिया ,बलजीत राणा ,जोगिंदर गुलेरिया ,सुरजीत जसरोटिया ,अरुण जरियाल ,प्रमुख समाजसेबी रमेश दत कालिया सहित अन्य बुद्धिजिबि लोगों ने पुण्य कार्य में हाजिरी लगाई ।पंजाब केसरी समूह के निबेदन पर शिविर में टांडा मेडिकल कालेज की टीम ने खबर लिखे जाने तक करीब 40 यूनिट खून इकट्ठा कर लिया था ।जबकि 100 यूनिट खून इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था ।

