May 3, 2025

जिला आपदा प्रबधन चंबा के सौजन्य से आज समलेउ खैरी में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित

0

चंबा / 23 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला आपदा प्रबधन चंबा के सौजन्य से आज समलेउ खैरी में प्राकृतिक  आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई|उपायुक्त चंबा डी सी राणा ने प्रातः 8ः50 पर  ट्रिगर दबाकर आपदा बारे सूचना दी कि हाइड्रो पावर  प्रोजेक्ट चमेरा प्रथम के आसपास  भुकम्प आया, जिसकी तीव्रता  रिक्टर पैमाने पर 7.8 तथा भुकम्प का केन्द्र बिन्दू समलेउ (खैरी) बताया गया|

प्रभावित क्षेत्र चमेरा अस्पताल, स्वीचयार्ड़, एडमिन ब्लाक, एन.एच.पी.सी टी.आर टी. टनल, के साथ नदी के आस पास का क्षेत्र दर्शाया गया। इसके  उपरान्त त्वरित कार्यवाही करते हुए  सभी हितकारक विभागों  द्वारा टीमों ने  खैरी हेलिपैड़ पर एडीएम चंबा अमित मैहरा की अगुवाई  में राहत एवंं बचाव कार्य से संबंधित प्रक्रिया का संचालन किया ।सभी विभागों से उपस्थित कर्मचारियों को बचाव दस्तों में विभाजित कर अलग-अलग स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेजिगं एरिया पर अस्थाई तौर पर  अस्पताल भी संचालित  गया जिसमें घायलों को दाखिल कर   प्राथमिक उपचार किया गया  । 

केन्द्रीय विद्यालय समलेउ में कमान्डेट एनडीआरएफ तथा कमान्डेट होम गार्ड के अगुवाई में बच्चों को अग्नि शमन उपकरणों को चलाने तथा भूकम्प से प्रभावित व्यक्तियों को राहत और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम सलूणी स्वाती गुप्ता, डीएसपी सलूणी सहित घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के अर्न्तगत गठित  टीमों ने अपने-अपने कर्तव्यों का  निर्वहन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *