May 3, 2025

मनोनीत पार्षद ने पशुओं के साथ की क्रूरता, सरकार की भी कराई किरकिरी***डीसी के पास पहुंची पार्षद की शिकायत

0


रिवालसर ( लक्ष्मीदत्त शर्मा):

नेर चौक नगर परिषद में कांग्रेस समर्थित पार्षद रजनीश सोनी, सुमन चौधरी, सरस्वती ठाकुर, अमरप्रीत कौर तथा आलम राम ने सयुंक्त बयान में कहा कि गत रोज नगर परिषद कार्यालय नेरचौक में पशुओं को बांधने की जो घटना घटित हुई है वह बहुत ही  निन्दनीय है , बेसहारा पशुओं को दफ्तर के गेट के अंदर जबरन बन्द कर पूरी रात भूखा व प्यासा रख कर अमानवीय कार्य किया है। इसके लिये एक मनोनीत पार्षद जिमेबार है, जिसकी पोल सीसीटीवी कैमरे में भी खुली है। पार्षद ने इस घृणित कार्य को कर के अपनी ही सरकार की किरकिरी करवाई है । रजनीश सोनी ने कहा कि  एसडीएम बल्ह ने भी इस कृत्य को गैरकानूनी कहा है। उन्होंने हैरानी जताते हुये बताया कि कानून को ठेंगा दिखाते हुए सरकारी कार्यालय में अपने ताले जड़कर पार्षद चाबियां लेकर भाग गया। और उसके बाद इन्ही शरारती तत्वों ने नगर परिषद क्षेत्र में समस्त सीसीटीवी कैमरों की फाइबर लाइन तक काट दी  जिससे सरकारी सम्पति को लाखों का नुकसान पहुंचा है।कांग्रेस नेता रजनीश सोनी ने यह भी कहा है कि कानून के अनुसार 2 घण्टे से ज्यादा किसी भी पशु को बंद करना कर भूखा प्यासा रखना, भले ही वो आवारा क्यों न हो एक दण्डनीय अपराध माना गया है । तथा पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने पर तीन महीने की सज़ा तक का प्रवधान कानून में दिया गया है।रजनीश सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में गौ सेवा आयोग का गठन किया था जबकि उनका बिगडैल पार्षद गौ क्रूरता का परिचय दे रहा है।ज़िला  महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमन चौधरी का कहना है कि सरकार द्वारा जिस नेता को पार्षद के रूप में मनोनीत किया  है उसके ऊपर हेराफेरी और अन्य के कई मुकदमे दर्ज हुए है। ऐसे सनकी व्यक्ति को सरकार मनोनीत करके क्या साबित करना चाहती है। ऐसे व्यक्ति से नप सदन की गरिमा को बहुत ठेस पहुंची है। दिन दिहाड़े सरकारी कार्यालय में कोई जबरन कैसे घुस सकता है और ताले जड़ सकता है तो महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी और भविष्य में कोई अप्रिय घटना सुरक्षा के लिहाज से घटित होती है तो उसके लिए  यही लोग जिमेबार होंगे। वहीं महिला पार्षद सुमन चोधरी ने बताया कि इस प्रकरण में जिला मंडी एस०पी गुरदेव शर्मा को शिकायत कर दी गई है। जिसमें उन्होंने भरोसा दिया है कि नियम एवं  कानून  के अनुसार कार्यवाई की जायगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *