Site icon NewSuperBharat

श्री आनन्दपुर साहिब में 86 वर्षीय महिला ने लगवाया करोना वैक्सीन का टीका

श्री आनन्दपुर साहिब / 8 मई / न्यू सुपर भारत


भाई जैता जी सिविल अस्पताल श्री आनन्दपुर साहिब में आज पास के गाँव सद्देवाल की एक 86 वर्षीय महिला विजय देवी करोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने के लिए पहुँची। टीकाकरन के उपरांत विजय देवी ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक महसूस कर रही है हर योग्य व्यक्ति को अपनी बारी आने पर करोना का टीका आवश्य लगवाना चाहिए।


सिविल अस्पताल के सीनियर मैडीकल अफ़सर डा चरनजीत कुमार ने बताया कि ऐसे बुज़ुर्ग जब घरों से निकल कर टीकाकरन के लिए आगे आते हैं तो आम लोगों में भी टीकाकरन के भ्रम  दूर हो जाते हैं। ऐसे लोग हमारे समाज के लिए प्ररेना स्रोत हैं जिन्होंने करोना वैक्सीन का टीका ख़ुद भी लगवााया है और सभी को भी यह टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

सीनियर मैडीकल अफ़सर ने बताया कि भाई जैता जी सिविल अस्पताल की अलग अलग टीमों की तरफ से अब तक लगभग 25 हज़ार व्यक्तियों की टेैस्टिंग की गई है जिन में से कुल 900 व्यक्ति करोना पोजटीव हुए थे। आज श्री आनन्दपुर साहिब में एक्टिव केसों की कुल संख्या 21 है जिन में से 15 व्यक्ति घरों में आईसोलेट हैं और 6करोना के मरीज़ अलग अलग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि श्री आनन्दपुर साहिब में भाई जैता जी सिविल अस्पताल की टीम की तरफ से अस्पताल में और  कैंप लगा कर अब तक 3720 व्यक्तियों को करोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया है जब कि आज तक 794 व्यक्ति दूसरा टीका भी लगवा चुके हैं।


डा चरनजीत कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि टीका करन के उपरांत भी मास्क डालना, आपसी दूरी रखनी और सैनेटाईज़र का प्रयोग करना और बार बार हाथ धोना बेहद ज़रूरी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और सेहत विभाग की तरफ से बार बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कोविड की सावधानियों की पालना को यकीनी बनाने। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए ज़रूरी हिदायतों और दिशा निरदेशों की पालना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने समाज सेवीं संगठनों से अपील की कि वह सरकार की तरफ से करोना को हराने के लिए शुरू किये मिशन फतेह को कामयाब बनाने में पूरा सहयोग देंं।

Exit mobile version