Site icon NewSuperBharat

जिले में 2.85 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोजें लगी


होशियारपुर / 06 मई / न्यू सुपर भारत


जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कोविड वैक्सीन की 2,85,594 डोजें लग चुकी हैं व स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से टैस्टिंग व टीकाकरण में और तेजी लाई जा रही है।
जिले में अब तक 8925 हैल्थ केयर वर्करों को पहली व 4578 वर्करों को दूसरी डोज लगने के साथ-साथ 28,492 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली व 6602 को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी तरह 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों में 1,39,636 को पहली व 15,794 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के 68,961 लाभार्थियों को पहली व 12,606 को दूसरी डोज लग चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की ओर से योज्य लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के साथ-साथ टैस्टिंग भी युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में 30 सरकारी व 11 प्राइवेट स्थानों पर टैस्टिंग जारी है जहां कोई भी व्यक्ति अपना टैस्ट करवा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में होम आइसोलेशन, अलग-अलग अस्पतालों में बैडों की संख्या या एंबुलेंस की उपलब्धता संबंधी हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जरुरी जानकारी हासिल कर सकता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोविड हिदायतों को लेकर पूरी तरह से चौकस रहें ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिले के हर इलाके में योज्य लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है व जिन लाभार्थियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं करवाई वे अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।


स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज स्थानीय दाना मंडी में सुबह 6.30 बजे सैंपलिंग शुरु कर कुल 275 सैंपल लिए व अलग-अलग इलाकों में टीकाकरण अभियान को भी तेज किया। जिला स्वास्थ्य्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने पुरानी कनक मंडी के नजदीक आत्मसुख आत्मदेव आश्रम में दिव्यांग व्यक्तियों, उनके पारिवारिक सदस्यों व आश्रम के स्टाफ सहित 70 से अधिक लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई।

Exit mobile version