फतेहपुर में अचानक कोरोना ने लगाई हैट्रिक
फतेहपुर / 3 जून / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में बुधबार को अचानक कोरोना ने हैट्रिक लगाते हुए क्षेत्र में दहशत मचा दी। बता दे कबारंटीन सैन्टर फतेहपुर में रखे गए दो युबकों की रिपोर्ट पोस्टिब आने की जानकारी है। बता दें इनमे एक गोलबां ब दूसरा हाड़ा का बताया है रहा है। वहीं तीसरा युबक पंचायत लुंठियाल के गांव बढाल का निकला जोकि दिल्ली से घर आ रहा था जिसे संस्थागत कबारंटीन सैन्टर टैरेस में रखा गया था।
बता दें गोलबां सबंधित युबक कन्टेनमेंट जॉन होने के चलते चंडीगढ़ युबकों को छोड़ने गया था जिसे बापिस आते समय फतेहपुर पुलिस ने पकड़ते हुए फतेहपुर स्थित सैन्टर में रखा था। वहीं हाड़ा का युबक 29 मई को दिल्ली से बाई एयर आया था ।बो भी संस्थागत सैन्टर में रह रहा था।लेकिन बताया जा रहा है हाड़ा का युबक कुछ समय के लिये अपने घर भी गया था इसलिये उसके घर के क्षेत्र को भी सील किया जाएगा। वहीं बढाल का युबक दिल्ली से आया था जिसे टैरेस में रखा गया था।
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने माना उपमंडल फतेहपुर के टेडन युबकों की कोरोना रिपोर्ट पोस्टिब आई है इसके चलते जल्द ही प्रशासन द्बारा संस्थागत सैन्टर ब हाड़ा क्षेत्र को सील कर दिया जाएगा।बीएमओ फतेहपुर आरके मैहता ने बताया अब इनकी ट्रेबल हिस्ट्री खंगालते हुए उनके भी सैम्पल लिये जाएंगे। बताया बढाल गांब का युबक पत्नी सहित दिल्ली से आया था उसकी पत्नी होम कबारंटीन पर चल रही है अब उसके भी सैम्पल लिये जाएंगे।