कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायतार्थ समाज सेवी एवं सामजिक सस्थाएं आ रही आगे – रोहित जम्वाल

बिलासपुर / 18 मई / न्यू सुपर भारत
कोविड-19 के दूसरे चरण के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायतार्थ समाज सेवी एवं सामजिक सस्थाएं अपने हाथ आगे बढ़ा रही है। इसी के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय में करीब 400 ओक्सिमीटर प्राप्त हुए है। इन ओक्सिोमीटरों को उन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जो निर्धन श्रेणीं परिवारों से सम्बन्ध रखते हैं।
इस संदर्भ में उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के दूसरे दौर में निर्धन श्रेणी के संक्रमित व्यक्तियों की मदद के प्रति स्वयंसेवी और समाजिक संस्थाओं ने ओक्सिमीटर प्रदान कर एक सराहनीय शुरुआत की है। इन ओक्सिमीटर के माध्यम से घर में आईसोलेट संक्रमित व्यक्ति सुलभता से ओक्सीजन का स्तर माप सकते हैं। उन्होंने स्वयं सेवियों और समाजिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि रेड क्रॉस के माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहयता के प्रति आगे आएं।
उन्होंने बताया कि ये ओक्सिमीटर आवश्यकता के अनुसार रेड क्रॉस के स्वयंसेवी पंचायत के प्रधानों तक पहुंचाएंगे। इसके उपरांत पंचायत प्रधान, उप प्रधान, आशावर्करों और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि जब ये व्यक्ति ठीक हो जाएंगे तो उन्हें यह ओक्सिमीटर पंचायत प्रधानों के माध्यम से वापिस भी करना होगा ताकि इसका प्रयोग अन्य कोरोना संक्रमित जरूरतमंद भी कर सकें। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन https://docs.google.com पर भी आवेदन किया जा सकता है।