Site icon NewSuperBharat

कोरोना संक्रमण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

शिमला / 07 जून / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन एवं जिला लोक सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज त्रिमूर्ति कला मंच के कलाकारों राजेन्द्र व आशीष कुमार द्वारा धामी, हलोग, गलोग तथा सोलह मील क्षेत्र में अनाउंसमेंट के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के उपायों व उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक किया । 


त्रिमूर्ति कला मंच के कलाकारों ने नम्बरदार के किरदार में आम जनमानस से अपील की कि बाजार खुलने का हम आप ही नहीं बल्कि कोरोना वायरस भी कर रहा है इसलिए यदि बहुत आवश्यक कार्य हो तभी घर से मास्क लगाकर और कोविड नियमों की पालना करते हुए निकले। भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर चलते समय दो गज की दूरी बनाए रखें, हाथों को बार- बार सैनेटाईज करते रहें और हाथों को आंखों या नाक में न लगाऐं ।

हाथों को अच्छी तरह साबून से धोने के उपरान्त ही भोजन या अन्य किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री का सेवन करें । कलाकारों द्वारा इन सभी बातों से आम जन मानस को जागरूक किया गया तथा नाटय दल के कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन से प्राप्त होम आईसोलेषन की स्ंवय सहायता पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया । 

धामी पंचायत के वार्ड सदस्य मोहन सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन एवं जिला लोक सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से आम जनता के बीच अच्छा संदेश जाता है और जब तक कोरोना संक्रमण की समाप्ति नहीं होती तब तक शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की हर पंचायत मे लोगों को कोविड संक्रमण से सावधानी रखने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए । 

Exit mobile version