May 3, 2025

कोरोना से बचाव के लिए हर पहलू पर सजग है झज्जर जिला प्रशासन

0

झज्जर / 04 मई / न्यू सुपर भारत

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन सक्रिय तौर पर अपना दायित्व निभा रहा है। आपदा के समय जरूरतमंद तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हों इसके लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। एनसीआर क्षेत्र झज्जर जिला पूरे सुरक्षात्मक तरीके से कोरोना से दूरी बनाने में प्रयासरत है और लोगों को घरों में रहकर कोरोना चक्र को तोड़ने में भागीदार बनाया जा रहा है।

हरियाणा सरकार की ओर से सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल व एसीएस डा.सुमिता मिश्रा झज्जर जिला में कोरोना से बचाव को लेकर उठाए जा रहे कदमों की निरंतर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल के साथ निरंतर बैठक कर आगामी स्वास्थ्य सुरक्षा की रूपरेखा तैयार करते हुए जनहित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।


कोरोना से दूरी के लिए नियमों की पालना बेहद जरूरी : डा.बनवारी लाल
मंगलवार को झज्जर जिला मुख्यालय पर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में डीसी, एसपी व अन्य स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने ली। डा.बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना से दूरी बनाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही आमजन को स्वयं जागरूक होकर कोरोना बचाव गाइडलाइन की अनुपालना करनी होगी। कोरोना से दूरी के लिए मास्क बेहद जरूरी है और इसी उद्देश्य के साथ आमजन से अपील है कि वे निर्धारित नियमों की पालना करें। सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव सहयोग दिया जा रहा है।

ऐसे में आपदा की इस स्थिति का मुकाबला डटकर सुरक्षात्मक रूप से किया जाए न कि घबराकर। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निरंतर अपडेट रहने को कहा और मानवीय आधार पर ड्यूटी करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। डा.बनवारी लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है और इस मुहिम में अब सभी को सजग प्रहरी के रूप में अपना दायित्व निभाना होगा।


डा.बनवारी लाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि कोरोना से पीडि़त मरीजों व उनके परिजनों के साथ व्यवहार कुशलता का परिचय दें। उन्होंने निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से आह्वान किया कि मरीजों को रियायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न प्रकार की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के लिए लोगों को चाहिए मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्य रूप से करें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।
बैठक में एसपी राजेश दुग्गल ने सरकार के आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करते हुए पालना करने की बात कही। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा.रणबीर सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *