May 2, 2025

कोरोना संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बनी वरदान, हमीरपुर जिला में 42,437 पात्र परिवारों को दो माह तक मुफ्त अनाज किया जा रहा प्रदान

0

हमीरपुर / 24 मई / न्यू सुपर भारत

 कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। जिला में 42,437 पात्र परिवारों को इससे लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान 1,62,874 जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से यह योजना वरदान साबित हो रही है।

यह हैं योजना के लाभार्थी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत चयनित राशनकार्ड धारक इस योजना के लिए पात्र हैं जो योजना के माध्यम से 5 किलो अनाज मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष योजना के तहत मई व जून में यह अन्न वितरित किया जा रहा है। इस योजना की विशेष बात यह है कि पात्र राशनकार्ड में जितने लोगों के नाम दर्ज हैं, उनमें से प्रत्येक सदस्य को 5 किलो अनाज (जिसमें तीन किलोग्राम गेहूं एवं दो किलोग्राम चावल) प्रदान किया जा रहा है। यह अनाज प्रतिमाह मिलने वाले अनाज से अलग होगा।

कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन किया सुनिश्चित

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं।  

जिला में मुफ्त अनाज का आवंटन जारी

जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिवराम राही ने बताया कि योजना के तहत हमीरपुर जिला में मई, 2021 माह के लिए गंदम का 501 मिट्रिक टन का आवंटन किया गया है। यह गंदम सभी डिपो होल्डर्स को आगे पात्र परिवारों को वितरण हेतु भेजा जा चुका है। इस माह के अंतिम सप्ताह तक इसका वितरण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, मई माह के लिए जिला को इस योजना में 353 मिट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है। चावल की यह मात्रा भी आगे पात्र उपभोक्ताओं तक वितरण के लिए डिपो होल्डर्ज के माध्यम से भेज दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जून, 2021 के लिए हमीरपुर जिला को 486 मिट्रिक टन गंदम एवं 342 मिट्रिक टन चावल का आवंटन फिलहाल किया गया है। इसकी लिफ्टिंग की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा सुनिश्चित

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार हमीरपुर जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा लोगों को समय पर इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से योजना का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *